Education
राजमिस्त्री के बेटा ने मैट्रिक में राज्य स्तर पर आठवां स्थान पाकर जिले का बढ़ाया मान
समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने दी बधाई
नेशनल आवाज़
बक्सर :- बिहार बोर्ड के तरफ से शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी.जिसमें जिले के पवनी गांव के रहने वाले शंभूनाथ कुशवाहा के पुत्र अजीत कुमार ने 478 अंक पाकर राज्य भर में आठवां स्थान प्राप्त किया है.
जिले में दूसरे स्थान पर हैं.इन्होंने जिले का नाम रौशन किया है.अजीत बहुत ही साधारण परिवार का है.इनके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. इनकी मां गृहणी है जो घर का सारा काम कर बेटा बेटी को पढ़ाने के लिए काफी मेहनत करती हैं. अजीत ने अपनी पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में रहकर ही परीक्षा की तैयारी किया था. जिनके सफल मार्गदर्शन में ग्रामीण शिक्षकों का बहुत ही अच्छा योगदान रहा है.इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ गुरुजनों को दिया है.इसने बताया कि आगे पढ़कर वह सेना के किसी अच्छे पद पर जाना चाहता है.
इनकी सफलता पर बक्सर के प्रसिद्ध ग्लोरियस स्टडी सेंटर के निदेशक श्याम बिहारी सर ने इन्हें मिठाई खिलाते हुए आशीर्वचन दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता को पाने के लिए मेहनत जरूरी है. अजीत की सफलता ने दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. छात्रों से अपील किया कि सभी लोग मेहनत कर भविष्य में अच्छा अधिकारी बने.गांव के ग्रामीणों में भी काफी खुशी है. सम्राट अशोक परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकरध्वज सिंह विद्रोही ने भी इन्हें बधाई दी है.वहीं केसठ प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले तथा मध्य विद्यालय सिद्धिपुर में कार्यरत शिक्षक अयोध्या सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार ने 479 अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं राज्य के टॉप टेन में सातवां स्थान प्राप्त किया है. इनकी सफलता पर भी सभी समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है.