जानें बजट में क्या सस्ता हुआ एवं क्या महंगा,वित्त मंत्री ने किसको क्या दिया ?
नेशनल आवाज़ :- लोकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. जिस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर पर उठ रहे सवालों के बीच इस बजट में अलग-अलग वर्ग को राहत देने की कोशिश दिखाई दे रही है.बात करते हैं सस्ता सामानों की तो एलसीडी,एलईडी पर लगने वाले 2.5 फ़ीसदी से ड्यूटी हटा ली गई है.इससे फोन,लैपटॉप,टैबलेट सस्ता हो जाएगा.लिथियम बैटरी पर छूट देने से इलेक्ट्रिक कार ,बाइक और मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे.भारत में बनने वाले कपड़ा एवं कई चमड़ा उत्पाद सस्ते हो जाएंगे.आइए नजर डालते हैं कुछ विशेष योजनाओं पर जो सबके लिए अलग-अलग है.
किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ का एलान
वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का एलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत ऐसे 100 जिलों को चुना जाएगा, जहां पर कृषि उत्पादकता कम है. इससे वहां पर उत्पादकता बढ़ाने, खेती में विविधता लाने, सिंचाई और उपज के बाद भंडारण की क्षमता मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा. इसके दायरे में सभी तरह के किसान आएंगे. कृषि के अच्छे तरीकों को अपनाने पर जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख रुपये कर दी गई है.
दलहन में आत्मनिर्भरता
इसके लिए खाद्य तेलों के उत्पादन पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार छह वर्ष का मिशन शुरू करेगी ताकि दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सके.नैफेड और एनसीसीएफ तीन तरह की दालों की खरीद करेगी. इन एजेंसियों में पंजीकृत किसानों से ये दालें खरीदी जाएंगी.
सब्जी, फल और पोषण
श्रीअन्न और फलों की मांग बढ़ती जा रही है. इसके लिए राज्यों के साथ मिलकर एक योजना शुरू की जाएगी. इसमें कृषि उपज संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी.
बिहार में मखाना बोर्ड
बिहार के लोगों के लिए यह विशेष अवसर है ताकि वे मखाना का उत्पादन और उसके प्रसंस्करण को बढ़ावा दे सकें. मखाना बोर्ड इसमें किसानों की मदद करेगा.
बिहार में नया संस्थान
बिहार में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किया जाएगा. इससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमताएं मजबूत करने में मदद मिलेगी.
महिलाओं के लिए दो करोड़ रुपये का टर्म लोन
एससी, एसटी महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अगले पांच वर्षों में दो करोड़ रुपये तक का टर्म लोन होगा.अगले पांच वर्षों में दो करोड़ रुपये तक के टर्म लोन के साथ पहली बार उद्यमी बनने वाली एससी, एसटी महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी.
अटल टिंकरिंग लैब
सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ाने के लिए ऐसी 50 हजार लैब स्थापित की जाएगी.भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी ताकि भारतीय भाषाओं में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके.
स्किलिंग के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट संस्थान
ऐसे पांच संस्थानों की स्थापना होगी. यह मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत होगा.
आईआईटी में क्षमता विकास, आईआईटी पटना को फायदा
पिछले 10 वर्ष में आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 1.3 लाख हो गई है. 6500 और छात्रों को प्रवेश देने और उनके छात्रावास बनाने के लिए मदद दी जाएगी. आईआईटी पटना में बुनियादी ढांचे को विस्तार दिया जाएगा. कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएगी. सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे. 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे.