सुभासपा नेता आजाद पासवान को अपराधियों ने मारी गोली स्थिति गंभीर
नेशनल आवाज/ बक्सर :- जिले के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के परसागण्डा गांव के पास बुधवार की सुबह अपराधियों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता आजाद पासवान को गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें डुमरांव अनुमंडल अस्पताल से उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आजाद पासवान अपनी बाइक से गांव से बाहर किसी काम के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह परसागंडा गांव के बाहर पहुंचे. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाईं. जिसमें से कई गोली उनके सर, सीने एवं पंजरी के पास लग गई. गोली लगते ही वह गिर पड़े.घटनास्थल पर अफरा तफरी हो गया. गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
आज़ाद पासवान को ग्रामीणों के सहयोग से डुमराव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से इलाज के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.मामले की सूचना के बाद पहुंचे एसडीपीओ अफाक अंसारी ने पीड़ित का ब्यान लिया.विदित हो कि आजाद पासवान का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है.29 अप्रैल 2016 को कोरान सरैंया थाना क्षेत्र के मठिला गांव से पश्चिम सनकी पुल पर बसपा नेता तथा पूर्व जिला पार्षद रहे प्रदीप कुमार उर्फ मिलू चौधरी की हत्या हुई थी.
वह अपने भाई किशन चौधरी के बेटे उपेंद्र चौधरी के बारात में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन सनकी पुल के पास गड्ढे के कारण वहां गाड़ी की स्पीड कम हो गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बसपा नेता को मौत के नींद सुला दिया था. जिस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आजाद पासवान का नाम हत्याकांड में जोड़ा था. कई वर्षों तक जेल में रहने के बाद जेल से बाहर आते ही उन्होंने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को ज्वाइन किया. जिन्हें पार्टी ने राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. तब से एक राजनेता के रूप में उनकी पहचान बन गई थी.इस मामले में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचे थे.तभी बाइक पर आए चार लोगों ने उसे घेर लिया और उसे पर गोलियां बरसाई. पीड़ित ने इन चारों का नाम बता दिया है. फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर रही है. वहीं घटना के बाद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं में भी खलबली मच गई है. लोग उनके हालात को जानने के लिए भारी संख्या में अस्पताल पहुंच गए हैं.