![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_20230101-164341_Gallery-3-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
बक्सर :- जिले भर में नव वर्ष का आगमन होते ही रविवार की सुबह से आसमान में घना कोहरा छाया रहा.दोपहर बाद भी कोहरा होने से लोग अपने घरों में दुबके रहे.कुछ देर के लिए बाहर निकले फिर भी गांव की गलियां पूरी तरह से सुनसान रहा.बक्सर सासाराम हाइवे बक्सर मोहनिया हाइवे के अलावा अन्य मुख्य सड़कों पर भी गाड़ियों का आवागमन बहुत ही कम रहा.
छोटी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. नया साल होने के बाद भी लोग घूमने के लिए नहीं निकले. हालांकि कुछ लोग धूप निकलने की उम्मीद में नदी किनारे तो पहुंचे.मौसम खराब देख कुछ ही देर में वापस घर लौट गए. क्षेत्र के किसान हासिम अंसारी,मनोज सिंह, प्रगतिशील किसान मिथिलेश पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया कि रबी फसल के यह मौसम अनुकूल है.तापमान में गिरावट होने से जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ेगा फसल की पैदावार अच्छी होगी.