राजपुर :- प्रखंड के तियरा उच्च विद्यालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र एवं बीआर अंबेडकर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय विभिन्न खेलों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भंते राष्ट्रकान्त शाक्य,बीडीओ इंदुवाला सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान कबड्डी, बालीबॉल, फुटबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में चार प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी किया. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए हेठुआ की टीम विजेता बनी. उपविजेता का खिताब सिसराढ़ टीम को दिया गया. वॉलीबॉल में तियरा को पुरस्कार दिया गया.सिसराढ़ की टीम उपविजेता रही.
दौड़ प्रतियोगिता में दीपक कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, तियरा के आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. खेल में रेफरी अंकित कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राजीव प्रकाश, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, डॉ अश्विनी कुमार ,सुशील राम, मदन मोहन सिंह, बबन गहलोत के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.