Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

नव वर्ष पर युवाओं में दिखा उमंग

व्हाट्सएप फेसबुक से कहा हैपी न्यू इयर

राजपुर :-  नव वर्ष का आगमन होते ही प्रखंड के सभी गांव में उत्सव का माहौल कायम हो गया . लोग अपने-अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर खुशी का इजहार किया . बच्चों ने मिठाइयां बांटकर लोगों के साथ आशीर्वाद लेकर नया साल की बधाई दिया .नौजवानों ने क्षेत्र के नागपुर , खीरी सहित अन्य जगहों पर नदियों के किनारे पिकनिक मना कर नव वर्ष का आगाज किया.आधुनिकता के दौर में रात के 12  बजते ही फेसबुक और व्हाट्सअप से संदेश भेजने का काम शुरू कर दिया
.ग्रीटिंग्स कार्ड को छोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों ने रंग-बिरंगे तरीके से विभिन्नन रंगों से भरपूर बधाई संदेश लिखकर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोला. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. जगह-जगह गांव में युवाओं की टोली ने डीजे के धुन पर खूब डांस किया .खासतौर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. पंचायत स्तर पर छोटेेे -बड़े नेताओं ने घर-घर पहुंचकर लोगोंं से आशीर्वाद लिया.
करैला गांव में युवकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. गांव के युवक विजय चौहान, श्रवण कुमार, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र चौहान, हजारी चौहान सहित अन्य लोगों ने ग्रामीणों से भी अपील किया कि जलवायु में हो रहे परिवर्तन से बचने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button