धान लदा पलटा ट्रैक्टर, जल निकासी के लिए ग्रामीणों ने जताया विरोध


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ भलुहा मुख्य पथ पर नोनौरा गांव के पास धान लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है.जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए लगभग 10 घंटे तक रोड को जाम कर दिया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेठुआ गांव निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ भिखारी सिंह अपना धान का फसल ट्रैक्टर पर लाद कर जा रहे थे. जैसे ही वह ननौरा गांव के समीप पहुंचे तभी पीसीसी पथ पर लगा पानी से दलदल रास्ता हो जाने से अचानक ट्रैक्टर पलट गया.

संयोग ही कहा जाएगा कि उस समय आसपास कोई नहीं था अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. फिर भी चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जिस घटना के बाद आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने इस रोड को जाम कर दिया. गांव के ग्रामीण चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, मंटू शुक्ला, वार्ड सदस्य प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र ठाकुर, दिनेश राम, डब्लू राय,सरपंच उपेंद्र पासवान सहित अन्य लोगों ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस पथ पर इस गांव के पास लगभग 500 मीटर की दूरी तक जल जमाव बना हुआ है.
लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से समस्या के निजात के लिए प्रयास किया गया. फिर भी ज्यों का त्यों बना हुआ है. घरों का पानी पीसीसी पथ पर गिरने से यह पूरी तरह से दलदल हो गया है.अक्सर दोपहिया चालक इस गंदे पानी में गिरते हैं. स्कूली छात्र प्रत्येक दिन गिर कर घायल होते हैं. फिर भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया. आसपास के घरों की महिलाओं ने भी सड़क पर उतरकर इसका विरोध जताया.
जिस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया ललन रजक,राजस्व कर्मचारी एवं राजपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे. लगभग 10 घंटे बाद प्रशासन की पहल पर संध्या पांच बजे जाम हटाया गया.तत्काल उसी समय जेसीबी मंगा कर रोड के किनारे गड्ढे खोदा गया और भरोसा दिलाया गया कि शीघ्र ही नाली का निर्माण हो जाने के बाद समस्या का निदान होगा.इससे पूर्व भी इस गांव के ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाया. लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. एक बार फिर ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो व्यापक तौर पर विरोध होगा.







