पंचायतों में खेल क्लब होगा मजबूत, खिलाड़ियों को मिलेगी नई उड़ान


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षाआ लोक नारायण वत्स की अध्यक्षता में पंचायत खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की संयुक्त बैठक की गई.जिसमें पंचायत स्तरीय खेल क्लबों को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा की गयी.बताया गया की पंचायत खेल क्लब का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारना उन्हें मंच प्रदान कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है.
स्थानीय स्तर पर खेलों को सुलभ बनाना है, ताकि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके. इन क्लबों के माध्यम से खेल संस्कृति को मजबूत करना और युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है. जिसके लिए फुटबॉल, कबड्डी,वालीबाल जैसे खेल शामिल किए गए हैं.बैठक से खेल क्लब से संबंधित अध्यक्ष, सचिवों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ तथा उनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल को सुचारू रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया गया.प्रचलित खेलों जैसे कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो खो, बास्केटबॉल आदि खेलों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करने का निर्देश दिया गया.






