जयंती पर याद किये गए पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय ,समानता एवं भाईचारा का लिया संकल्प


नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननेता केदार पांडेय की 112वीं जयंती मंगलवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की. जयंती समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सुगंधित दीप जलाकर की गई. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने केदार पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि केदार पांडेय बिहार के ऐसे नेता थे जिन्होंने जाति, धर्म और संप्रदाय की सीमाओं को तोड़कर समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समानता, भाईचारा, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिहार के समग्र विकास को समर्पित कर दिया. डॉ. पांडेय ने कहा कि केदार पांडेय ने कभी भी सामाजिक भेदभाव को महत्व नहीं दिया और हमेशा समाज के हर वर्ग को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. उनका जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक है, जिससे आज की पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है.
डॉ. पांडेय ने कहा कि केदार पांडेय का राजनीतिक और सामाजिक योगदान बिहार के विकास की आधारशिला है. उनके विचार और आदर्श आज भी प्रेरणा देते हैं कि बिहार को एक विकसित, शिक्षित और सौहार्दपूर्ण राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य करना चाहिए.उन्होंने बताया कि उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.जयंती समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, त्रिजोगी नारायण मिश्र, सुनील पांडेय, अभिषेक जायसवाल, बबन तुरहा, राजू यादव, कुमकुम देवी, रूनी देवी, दिवाकर सेठ, गंगाधर दुबे, सुजीत कुमार सहित कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.






