प्रयागराज कुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई बड़ा हादसा टला






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर ईसापुर महावीर स्थान के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी पर सवार आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह लोग खेतों की तरफ निकले थे. तभी अचानक जोरदार आवाज सुनाई दिया.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए.इस दुर्घटना में घायल सभी को बाहर निकाल कर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
जहां इन सभी का इलाज चल रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि संयोग ही कहा जायेगा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.इसमें सवार सभी घायल खतरे से बाहर हैं.इस पर सवार लोगों ने बताया कि वह सभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के किसी गांव से थे जो कुंभ स्नान के लिए गए थे. लौटते वक्त अहले सुबह चालक को झपकी आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतना जोरदार था की गाड़ी का अगला हिस्सा का परखच्चे उड़ गया. कुछ देर के लिए रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद गश्ती टीम भी मौके पर पहुंची थी.दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के नंबर के आधार पर घायलों का पता लगाया जा रहा है.इन्होंने अपील करते हुए कहा कि लंबी दूरी होने से जो भी चालक गाड़ी चला रहे हैं. वह संभलकर गाड़ी चलाएं.

