![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230719-WA0054-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत आशा कर्मियों के लगातार आठवें दिन हड़ताल के बाद विरोध प्रदर्शन जारी रहा. सीएचसी केंद्र परिसर में आशा संघ के अध्यक्ष सुधा देवी के नेतृत्व में आशा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दंपती संपर्क पखवाड़ा योजना चलाई जा रही है.
यह योजना भी पूरी तरह से प्रभावित है. शनिवार के दिन महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी करना था. आशा कर्मियों के इसमें भाग नहीं लेने से लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाये जाने से बंध्याकरण नहीं किया गया. विरोध प्रदर्शन कर रही आशा कर्मी बलकेशरा देवी, धनजीरा देवी, आशा फैसिलिटेटर फुल कुमारी देवी, मंजू देवी ,पुष्पा कुमारी, पार्वती देवी के अलावा अन्य लोगों ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती है. तब तक स्वास्थ्य योजनाओं में सहयोग नहीं करेंगे.
सरकार हमें प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय देना सुनिश्चित करें. चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि आशा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पंचायतों में चलने वाले नियमित टीकाकरण को एएनएम के सहारे किया जा रहा है. अन्य योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए वैकल्पिक स्रोत की तलाश की जा रही है. जिसमें स्वयंसेवक एवं कई अन्य लोगों का सहयोग लिया जाएगा. फिलहाल आशा कर्मियों के विरोध से योजना प्रभावित है.