Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Politics

इंडिया गठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा पत्र ,संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपेक्षित कदम उठाने का किया मांग

नेशनल आवाज़/बक्सर :- इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को  भाकपा-माले, राजद, जदयू, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने संयुक्त रूप से लोकसभा व राज्यसभा के 146 सांसदों के निष्काषन के खिलाफ किला मैदान से समाहरणालय तक विरोध मार्च किया. जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक स्मार पत्र सौंपा, जिसमें संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनसे तत्काल अपेक्षित कदम उठाने की मांग की गयी.

विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष श्री शेषनाथ सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ० मनोज पाण्डेय, जदयू के जिला अध्यक्ष श्री अशोक यादव सीपीआई के जिला सचिव कॉम० बालक दास, सीपीआईएम के जिला सचिव तथा पूर्व संसद कॉम० तेजनारायण सिंह यादव ने किया.

प्रतिरोध सभा को भाकपा-माले के डुमराँव विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह, राजद के बबलू यादव, कांग्रेस के कामेश्वर पाण्डेय, जदयू से मोहन चौधरी, पूर्व संसद तेजनारायण सिंह यादव सहित इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं ने संबोधित किया.

वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 146 सांसदों को बस इतनी सी बात पर निकाल बाहर कर दिया गया कि वे संसद में हुए अप्रिय धुआं बम कांड पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से बयान चाह रहे थे. बयान देने की बजाए बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से सभी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखला दिया गया. मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया है. दोनों सदन के अध्यक्षों की भूमिका सरकार की तरफदारी वाली रही है. यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही शर्मनाक है.मोदी सरकार देश की डेमोक्रेसी को मोदीक्रेसी में बदल देने का सपना देख रही है. राज्यसभा अध्यक्ष की एक सांसद द्वारा की गई मिमिक्री पर भाजपा राजनीति कर रही है और कह रही है कि इसके जरिए जाट समुदाय का अपमान किया गया है. लेकिन दूसरी ओर उसी जाट समुदाय से आने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भाजपाइयों की बलात्कारी प्रवृत्ति से तंग आकर कुश्ती से सन्यास ले लिया. क्या यह जाट समुदाय और महिलाओं का अपमान नहीं है ? पूरा देश भाजपा की लोकतंत्र और महिला विरोधी कार्रवाइयों को देख व समझ रहा है.

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि यह तानाशाही चलने वाली नहीं है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तानाशाह सरकार को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंका जाएगा.विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क के मंसूबे पालने वाली भाजपा को देश की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी.

हमारी मांग है कि सभी निलंबित सांसदों का निलंबन अविलंब वापस लिया जाए. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को भी इसी प्रकार से संसद से बाहर कर दिया गया.भाजपा विरोधी सभी पार्टियां आज एकजुट हो रही हैं और देश को बचाने के लिए एक साथ चलने के लिए कृतसंकल्पित हैं.

विरोध मार्च में नीरज यादव, जगनारायण शर्मा, विरेन्द्र सिंह यादव, ओमप्रकश सिंह, संजय सिंह, गनेश सिंह, अंकित सिद्धार्थ, अजीत राकेश,  अभिषेक पासवान, मोनु यादव, करन राम, कन्हैया पासवान, राजद के सुनील कुमार सिंह, लालबाबू यादव, परशुराम तत्वा राजद के मिडिया  प्रभारी  हरेन्द्र कुमार सिंह, रविराज, राघवेंद्र उज्जैन, मोहन चौधरी, हिंगमणि चंदा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी, ममता देवी, शशि राय, जवाहर लाल पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह  कुशवाहा, ददन पासवान, राजद प्रदेश महासचिव  प्रतिमा देवी, उमेश कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, प्रेम खरवार, कामेश्वर पाण्डेय, भोला पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, बजरंगी मिश्रा, इफ्तखार आलम, संजय सिंह, अशोक  प्रजापति, दुर्गावती देवी, रानी पासवान , बृजबिहारी सिंह, भुट्टो खान, जिला प्रधानमहासचिव  धनपति चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद,ओमप्रकाश मली एव सैकड़ों  महागठबंधन के कार्यकर्ता  भाग लिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button