तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंदा,मौत






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर तिवाय मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया.जिससे घटनास्थल पर ही युवक मोहित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तिवाय गांव निवासी उमेश बैठा का 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार प्रतिदिन सुबह साइकिल चलाने के लिए जाया करता था.
आज भी वह गया था. जैसे ही तिवाय मोड़ के समीप वह पहुंचा तभी विपरीत दिशा से जा रही डंपर ने इसे कुचल कर रौंद दिया. चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया.कुछ ही देर बाद गांव के लोग टहलने के लिए जब निकले तो उसके शव को देखा. इसकी सूचना घर वालों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 5:30 बजे की है.अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इसकी खोज की जा रही है.

