कदाचार मुक्त हुई मैट्रिक परीक्षा, डीएम ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
विज्ञान विषय में 328 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
नेशनल आवाज़
बक्सर : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई जिले के कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में जहां 152 छात्र अनुपस्थित रहे वहीं, दूसरी पाली में अनुपस्थित छात्रों की संख्या 176 रही. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. जिला पदाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश पहले से ही दिया गया था. केंद्रों के 200 मीटर के दायरे तक धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाई गयी थी.जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार प्रथम पाली के विज्ञान में कुल 14,495 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे लेकिन उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 14,343 ही रही. इस प्रकार अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 152 रही जबकि निष्कासित छात्र की संख्या शून्य थी. द्वितीय पाली में कुल 14, 693 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे जिनमें उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 14,517 रही. इस प्रकार अनुपस्थित छात्रों की संख्या 176 रही जबकि, निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य है. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा जिन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया उनमें हाई स्कूल चिलहरी, डीएवी पब्लिक स्कूल नंदन डेरा डुमरांव एवं संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, काली नगर डुमरांव शामिल है. डीपीआरओ ने बताया कि कहीं से भी कदाचार की कोई सूचना नहीं मिली है.