सरकारी भवन पर प्रशासन ने किया कब्जा ,निजी संपत्ति पर दूसरे दिन भी की गयी कुर्की जप्ती





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर सरकारी राशि से बने सरकारी भवन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है. यह प्रशासन के तरफ से सबसे बड़ा खुलासा किया गया है.हालांकि अभी तक कोई नहीं जानता था कि सरकारी राशि से बने सरकारी भवन का उपयोग आखिर यह किसके काम आता था.

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनाबाद सर्वसाधारण की जमीन पर खाता 80, प्लॉट संख्या 369 पर कुल रकबा लगभग 9 एकड़ क्षेत्रफल में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2017-18 एवं वर्ष 2022 में जिला परिषद, एमएलसी एवं पूर्व मंत्री के किसी योजना मद के राशि से अलग-अलग यह भवन बनाया गया है. जिसकी अभी जांच चल रही है.
जांच के बाद यह खुलासा होगा कि आखिर यह करोड़ों रुपए की संपत्ति बगैर जांच कैसे बन गया ? अगर यह भवन बन गया तो यह भवन किसके उपयोग में था ? फिलहाल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस सरकारी भूमि पर बने जिला परिषद मद से सामुदायिक भवन, बीआरजीएफ मद योजना से सामुदायिक भवन की चाहरदीवारी एवं दो अन्य भवन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए इसे अपने कब्जे में कर लिया है.
क्या बोले अधिकारी
सामुदायिक भवन को अपने कब्जे में ले लिया गया है.इसकी साफ सफाई कर अन्य सुविधा बहाल की जाएगी.जिसे जनहित कार्य के लिए सौंपा जाएगा.किन परिस्थितियों में भवन बनकर कैसे सौंपा गया और इसका कौन उपयोग कर रहा था ? इसकी गहन जांच पड़ताल की जाएगी.जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. – एसडीएम अविनाश कुमार