काम के लिए घर से निकला युवक का 24 घंटे बाद मिला शव
ग्रामीणों में हो रही तरह-तरह की चर्चा परिजनों में मचा कोहराम
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथहरकला पंचायत के परसदा गांव में मंगलवार की सुबह गांव के ही छोटक चौधरी का शव देखते ही ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया .घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनग्राहीत चौधरी का पुत्र छोटक चौधरी सोमवार की सुबह घर से काम के लिए निकला था.
जिसे ग्रामीणों ने खोरईठा गांव के समीप देखा था. देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. जिसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. रिश्तेदारों के घर भी पता किया गया. कहीं उसका पता नहीं चला. तब तक मंगलवार की सुबह गांव में ही इसके घर से महज कुछ ही दूरी पर तालाब किनारे इसके शव को देखा गया. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके शरीर पर कई जगह पर गहरे जख्म के निशान है. हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को यहां फेंका गया है.
शव को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौत की खबर से परिजनों में भी कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार सिंह ने परिजनों के घर पहुंच कर हर संभव मदद करने की बात कही.साथ ही घटना की जांच के लिए प्रशासन से मांग भी किया. ग्रामीणों में चर्चा है कि आखिर यह घटना क्यों हुई ? फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.