युवा जदयू ने स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित ,गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का लिया संकल्प






नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के दलसागर गांव में युवा जदयू जिला अध्यक्ष मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में कंबल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें पंचायत के अंतर्गत काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों को कम्बल देकर सम्मानित किया गया.इन्होंने बताया कि बिहार सरकार के पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत पंचायतों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए पंचायत स्तर पर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है.जिन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जाता उन्हें हाशिए पर रखा जाता है.
इसी सोच को बदलने और स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका को मान्यता देने के लिए दलसागर पंचायत में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने सफाईकर्मियों और असहाय लोगों को बड़े आदर के साथ एकत्रित किया जिन्हें कंबल दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल मदद पहुंचाना नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देना था कि स्वच्छता कर्मियों की वजह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई और स्वास्थ्य की बेहतर स्थिति बनी हुई है. इससे गंदगी से उत्पन्न होने वाले रोगों और संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है.कुशवाहा ने बताया कि स्वच्छता कर्मी हमारे समाज के आधार हैं, जिनकी बदौलत हम बेहतर जीवन जी पा रहे हैं.
कंबल वितरण के बाद सफाईकर्मियों और असहाय लोगों ने उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, गोपाल सिंह, और बच्चन बिहारी कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी ने मोहित कुशवाहा की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.

