अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार






नेशनल आवाज़ /चौसा :- मुफ्फसिल पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेंज दिया. कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में गुप्त सूचना के आधार पर की गई. दो युवकों के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर के निवासी कन्हैया राम और प्रेम सागर राम घर में हथियार छुपा कर रखे है. इनके द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसकी सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए छापेमारी कर घर से कन्हैया राम और प्रेम सागर राम को गिरफ्तार करते हुए जब घर की तलाशी ली गई तो घर में छुपाकर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया.