नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य पथ पर भरखरा गोदाम के पास मंगलवार की शाम चौसा पावर प्लांट से चोरी किए गए लाखों रुपए मूल्य के समान को पुलिस ने बरामद कर लिया है.घटना में शामिल चोर कोचाढ़ी गांव निवासी रितेश कुमार, राहुल कुमार एवं सरेंजा गांव निवासी सिक्कू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चौसा पावर प्लांट से अल्युमिनियम मिश्रित महंगे तार की चोरी कर एक टेंपो में लाद कर कहीं बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इसे भरखरा गोदाम के समीप से पकड़ लिया गया.जब्त सामान के बाद चालक से हुई पूछताछ में इसका खुलासा होते ही इन सभी आरोपियों को शुक्रवार के दिन जेल भेजा गया. अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारी के साथ भ्रमण किया जा रहा है. इसी दौरान इस गाड़ी पर नजर पड़ते ही सामान जप्त किया गया. इस धंधे के उपयोग में लायी गयी एक टेंपो को भी जप्त कर लिया गया है.