crime
हैलो… महिला के खाते से गायब हो गए दो लाख 41 हजार रुपये
साइबर अपराधी ने सामान देने का दिया झांसा ,मानसिक दबाव में घर से गायब हुई महिला






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव की रहने वाली महिला संगीता देवी से साइबर क्राइम के अपराधियों ने सामान देने के नाम पर 2 लाख 41 हजार रुपये की ठगी कर लिया है. इस बात का पता चलते ही राजवंशी पाल की पत्नी संगीता देवी पिछले चार अक्टूबर की सुबह से ही गायब हो गई है. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इसके परिजन कमला पाल ने बताया कि तीन अक्टूबर की रात साइबर क्राइम के अपराधियों ने उन्हें फोन कॉल कर आईफोन एवं कई कीमती सामान देने के लिए उनसे रुपए की मांग की. सामान को लेने के चक्कर में इन्होंने उसे फोन पे के माध्यम से उसे भुगतान कर दिया.
जिसे वह बार-बार कई सामानों का लालच देकर इतनी बड़ी राशि की ठगी कर लिया. खाते से इतनी बड़ी रकम की निकासी होने के बाद महिला ने अपना होश हवास खो दिया और वह अहले सुबह परिजनों के सोये अवस्था में ही घर से गायब हो गयी. सुबह होने के बाद परिजनों ने खोज बीन शुरू किया तो उसका कहीं पता नहीं चला. उसका मोबाइल घर पर ही पड़ा हुआ था.
जिस मोबाइल को देखकर लोगों ने देखा कि इसके खाते से जितने राशि की निकासी हुई है. सभी निकासी राशि का बहुत सारा मैसेज बॉक्स में पड़ा हुआ है. जिसको लेकर महिला के परिजन कमला पाल ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई अमृता प्रियदर्शनी ने बताया कि इसको लेकर पुलिस गहन जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही राजपुर पुलिस ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस महिला की तलाशी के लिए लोगों से अपील की है.
अभी तक इसका कहीं पता नहीं चला है. परिजन अभी भी चिंतित है. अगर किसी व्यक्ति को महिला दिखे तो वह राजपुर थाना के मोबाइल नंबर 94318 22333 पर फोन कर इसकी जानकारी दे सकते हैं.

