नेशनल आवाज़
बक्सर : जिले डुमरांव का डुमरेजनी मंदिर परिसर समलैंगिक शादी का गवाह बना.यहां आर्केस्ट्रा पार्टी में बतौर नर्तकी काम करने वाली पायल कुमारी एवं अनीषा कुमारी ने आपस में शादी कर जिले के लिए चर्चा का विषय बना दिया है.यह दोनों कोरानसराय के एक आर्केस्ट्रा पार्टी में पिछले तीन सालों से काम कर रही थी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार का परवान इतना चढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के होने की कसम खा शादी रचा ली.
विदित हो कि कोरानसराय के आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाली त्रिवेणीगंज सुपौल की रहने वाली अनिशा कुमारी पिता उमेश सरदार तथा जयनगर अररिया की रहने वाली पायल कुमारी पिता फेकूू सरदार ने डुमरेजनी मंदिर में शादी करने के पहले डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट पहुंच पहले अपनी शादी को कानूनी जामा पहनाया. उसके बाद डुमरांव के सबसे प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेकने के बाद दोनों अपने पूरे साथियों के साथ डुमरेजनी मंदिर पहुंच धूम धाम से शादी की. इस दौरान पति बनी अनिशा तथा पत्नी बनी पायल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया. इस दौरान वहां खड़े आर्केस्ट्रा पार्टी के लोग तालियां बजा दोनों को बधाई दिए.
आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक सुपौल के रहने वाले लालजी ने बताया कि अनिशा का परिवार इस शादी से सहमत है जबकि पायल का परिवार इसका विरोध कर रहा है. बावजूद दोनों अब सारी बंदिशों को ताक पर रख साथ रहने की कसमें खा चुके है. जिले में समलैंगिक शादी की यह पहली घटना है.