बिरहा जगत के भीष्म पितामह परशुराम यादव ने दुनिया को कहा अलविदा
कलाजगत के कलाकारों एवं समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
नेशनल आवाज़ :- बिरहा जगत के भीष्म पितामह, कवि पं. परशुराम यादव की हृदय गति रुकने से 67वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. यूपी के बलियां जनपद स्थित नरहीं थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव के रहने वाले बिरहा गायक पंडित परशुराम यादव के निधन पर नगर पंचायत चौसा के अखौरीपुर गोला पर राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जून यादव के नेतृत्व में रविवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में मौजूद पूर्व मुखिया कैप्टन विष्णु सिंह यादव ने पंडित परशुराम यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिरहा जगत के भीष्म पितामह की गायकी की दुनिया दीवानी थी .स्व पंडित परशुराम यादव जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. यह बिरहा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बिरहा जगत के विद्वान कलाकार माने जाते थे.
समाजसेवी चौधरी रामनगीना सिंह ने कहा कि पंडित परशुराम यादव विरह गायकी के बेजोड़ गायक थे .अपनी लोक गायकी से लोक जगत को झंकृत करने वाले बिरहा जगत के महान गायक , सुर , लय , ताल का अनमोल मिश्रण ,स्व कवि ,सरल ,सहज , मृदुल ,सौम्य मिलनसार व अदभुत शब्दों के ज्ञाता ,हिंदी व्याकरण के जानकार थे. शोक प्रकट करने वालों में हरेराम सिंह यादव, डा. बिजय नरायण सिंह, कैप्टन अशोक सिंह, निर्मल कुशवाहा, श्याबिहारी सिंह, कुंज कुमार, शिव शंकर प्रसाद, अली हसन आदि शामिल रहे.