others
महिला फुटबॉल मैच में दो एक से उत्तर प्रदेश की टीम बनी विजेता
एमएलसी एवं विधायक ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के खीरी खेल मैदान पर जय मां काली स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन बिहार के जमुई एवं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन विधान पार्षद राधाचरण साह, विधायक विश्वनाथ राम ने संयुक्त रूप से किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने उत्साहवर्धन भी किया.
विधान पार्षद राधाचरण ने कहा कि आज बदलते समय के साथ बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. हम सभी को सहयोग करने की जरूरत है. आने वाले समय में इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करेंगे. विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सरकार से हमने मांग किया है. शीघ्र ही इस क्षेत्र में स्टेडियम बनेगा.खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे.
60 मिनट के निर्धारित खेल में दोनों टीम के खिलाड़ी बहुत ही रोमांचक तरीके से खेल को शुरू किया. पहली पारी के आरंभ के कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने एक गोल दागकर अपना बढ़त बना लिया.कुछ ही समय में दूसरे गोल से दो अंक अर्जित कर लिया. दूसरी पारी का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद बिहार की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागकर एक अंक से बढ़त बना लिया जो अंत तक बरकरार रहा. इस प्रकार उत्तर प्रदेश की टीम को विजेता घोषित किया गया. देखने के लिए क्षेत्र के हंकारपुर, सोनी ,संगराव, मंगराव, देवढिया, कैमूर जिला के मुखराव के अलावा कई अन्य दर्जनों गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनाली कुमारी को दिया गया.
विशिष्ट अतिथि मुखिया अनिल सिंह, अजय कुमार, ललन रजक, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता,उपेंद्र सिंह,संजय सिंह ,लाल साहब सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष धनजी तवारी, संतोष सिंह, कमलेश पासवान, विश्वामित्र शर्मा ,अशोक चौहान, अशोक लाल, योगेंद्र चौहान के अलावा अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा.