crime
व्यक्ति की हत्या कर शव को कैमूर में एक पेड़ पर लटकाया
बच्चों संग पत्नी हुई फरार, ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय
नेशनल आवाज़
राजपुर:- थाना क्षेत्र के रूपापोखर गांव के व्यक्ति संजय राय की हत्या कर उसके शव को रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव के पास बधार में एक पेड़ पर लटका दिया गया था. रविवार की सुबह आसपास के लोग जब खेत घूमने के लिए गए तो इसके लटकते शव को देखकर इसकी खबर आग की तरह फैल गयी.
जिसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गयी. उस समय पहचान नहीं होने पर उसे अज्ञात मानकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया.ज्ञात होते ही शव को सोमवार के दिन परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रूपापोखर गांव निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र संजय राय को शनिवार की देर रात इसके ससुराल उत्तर प्रदेश के उसिया गांव से पहुंचे लगभग आधा दर्जन लोगों ने इसे जबरन टैंपू में बैठा कर अपने गांव की ओर ले गए.
रात होने की वजह से किसी को जानकारी नहीं हुई. तभी सुबह इसकी पत्नी ममता देवी तीन बच्चों के साथ गायब होने के बाद लोगों ने खोजबीन शुरू कर दिया.इधर रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव के समीप बाधार में एक पेड़ के पेड़ में इसकी हत्या कर शव को लटका दिया था. जिसके शव को वहां के स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया.खोजबीन के बाद पता चलने पर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के बारे में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस मामले में अभी तक परिजनों के तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. वही राजपुर अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच की जा रही है.