गुदड़ी के लाल थे कर्पूरी ठाकुर :संतोष निराला






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में जदयू की बैठक की गयी.जिसकी अध्यक्षता फुटूचंद कुशवाहा ने की.जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर गुदरी के लाल थे. यह गरीबों के मसीहा थे. जो झोपड़ी से निकलकर बिहार एवं देश की राजनीति में कदम रखा.यह गरीबों की आवाज बने जो बिहार के मुख्यमंत्री के सत्ता तक काबिज हुए .अपने समय काल में इन्होंने गरीबों एवं अति पिछड़े समाज एवं बेसहारों के लिए उनकी जो समस्याएं थी उनकी वकालत किया. उनके आरक्षण की बात की और आगे बढ़ाने एवं उनके शिक्षा की बात कही.

वह आजीवन सत्ता में भागीदारी की बात कही. उनके सपने बहुत थे.अपने समय काल में उन्होंने अधिकतर कार्यों को पूरा किया. जो अधूरे कार्य छूट गए.उनके कार्यों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं. महिलाओं की आरक्षण,किसानों की समस्या, वंचित शोषित जो सदियों से गुलाम रहे है.उनके लिए जो कर्पूरी ठाकुर ने जो सपना देखा था वह मुख्यमंत्री जी ने पूरा करने का काम किया है. इस बार उनके जन्म शताब्दी समारोह को वृहद पैमाने पर मनाने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में विशाल रैली का आयोजन किया गया है.
जिसमें गांव-गांव से लोग भाग लेंगे. जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी मुख्यमंत्री के साथ हैं. इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष हिंगमणी देवी, जयप्रकाश पटेल ,रविराज , जितेंद्र,विवेक प्रजापति ,दीनदयाल कुशवाहा,शिवजी चौहान, राजकुमार चौधरी, भीमराम, राधेश्याम कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, विमलेंद्र पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.