नेशनल आवाज :- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक एवं उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गयी. पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी. पत्रकार साथ- साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे.इसी बीच तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी. इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मीडिया कर्मी बनकर आए थे हमलावर
हमला करने वाले मीडिया कर्मी बनकर आए थे. जिनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य है. हमले के तुरंत बाद ही तीनो ने सरेंडर कर दिया. लवलेश बांदा ,अरुण हमीरपुर और सनि कासगंज जिले का रहने वाला है.
अतीक के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया है. अतीक के दो नाबालिग बेटे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद है. उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है. घटना के बाद प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों के संवेदनशील इलाकों में शनिवार देर रात फ्लैग मार्च किया गया. हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है.
घटना में शामिल आरोपी लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने जानकारी दी कि हमें इसकी जानकारी नहीं है और ना हमारा इससे कोई लेना-देना है. 5 से 6 दिन पहले आया था. उसका घर से कोई लेना-देना नहीं था. सालों से बोलचाल बंद है. थप्पड़ मारने के केस में जेल गया था.तब से बातचीत बंद है. नशा करता है. हमने उसे त्याग दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य मामलों की गहन जांच पड़ताल में लगी हुई है.