अनियंत्रित बस खाई में पलटी बड़ा हादसा टला
अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान ने यात्रियों को निकाला सुरक्षित






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर चौसा थर्मल पावर प्लांट के समीप शनिवार की दोपहर 12:30 बजे एक अनियंत्रित यादव बस खाई में पलट गयी. जिसमें सभी यात्री बाल बाल बच गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर कोचस से दर्जनों की संख्या में महिला एवं बच्चे इस बस से सवार होकर बक्सर गंगा स्नान करने गए थे.

जहां से गंगा स्नान कर पूजा अर्चना के बाद सभी व्रती महिलाएं अपने बच्चों के साथ सवार होकर वापस कोचस की तरफ लौट रहे थे. जैसे ही चौसा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक बस पहुंचा. इस समय अचानक बस अनियंत्रित होकर नीचे झाड़ीनुमा गहरी खायी में चली गयी. बस के खाई में गिरते ही उसमें सवार यात्री चिखने चिल्लाने लगे. इसी बीच राजपुर के अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान अपने अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बक्सर कोर्ट में किसी काम से जा रहे थे.

हादसे को देखते ही तुरंत रुककर घटनास्थल पर पहुंचकर इमरजेंसी शीशे को खोलकर बस में सवार सभी यात्रियों को घंटे मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयी है. घटना के बाद बस चालक एवं खलासी दोनों फरार हो गए. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यह संयोग ही कहा जाएगा अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी.
पुलिस ने काफी मदद किया.कोचस की रहने वाली पूनम देवी ने बताया कि जिउतिया स्नान कर वापस लौट रहे थे. यहां बस खाई में गिरकर पानी में चली गयी. आगे कोई खम्भा था जिससे बस टकराकर रुक गई. अन्यथा गहरे पानी में जाने पर बड़ा हादसा हो सकता था. समय पर पहुंच कर पुलिस ने मदद किया.

