डीएम एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण गहरे पानी वाले जगहों पर रहेंगे गोताखोर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमराँव अनुमंडल में पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से जंगली शिव महादेव, छठिया पोखरा एवं बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ छठ घाट का निरीक्षण किया.इन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद डुमरांव एवं नगर पंचायत ब्रह्मपुर को निर्देश दिया कि अपने संबंधित क्षेत्र अंतर्गत घाटों एवं छठ घाटों के मार्गों में पर्याप्त रौशनी, साफ-सफाई एंव मजबूत बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.संबंधित अंचलाधिकारी को कहा कि इन छठ घाटों पर तालाब में नाव, नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही बड़े तालाबों में 02-03 नाव की व्यवस्था एवं गोताखोर की व्यवस्था करेंगे, जो पूरे छठ पर्व के अवधि के दौरान नाव पर ही रहेंगे.ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल सेवा मुहैया कराई जा सकें.
अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव को निर्देश दिया गया कि छठ पर्व के दौरान बोट क्लीनिक के साथ-साथ घाटों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष, चेजिंग रूम, माईकिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.छठ व्रतियों को कोई समस्या नहीं हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे.