अनियंत्रित होकर आपस में टकराई कई गाड़ियां
भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
नेशनल आवाज़
बक्सर : एक निजी शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गयी. जिसमें यह बाल-बाल बच गए.यह दुर्घटना बक्सर आने के क्रम में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज के पास बीती रात तकरीबन एक बजे हुई है. दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए जिनमें तीन लोगों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायलों में बक्सर के जिला अध्यक्ष तथा दो पुलिसकर्मी एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हैं. जिलाध्यक्ष का हाथ टूट गया है वहीं अन्य को भी गंभीर चोटे आई हैं.हादसा उस वक्त हुआ जब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छपरा से चल कर चक्की प्रखंड के जिला परिषद सदस्य परमानंद यादव के पुत्र विवेकानंद की बारात में शामिल होने के लिए ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव जा रहे थे. उनके साथ अलग अलग गाड़ियों में पार्टी के आरा और बक्सर जिलाध्यक्ष समेत कई लोग शामिल थे. इसी बीच महाराजगंज के पास बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक के अनियंत्रित होने के पश्चात काफ़िले में आगे चल रही गाड़ी के चालक का नियंत्रण खो गया और एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है यह दुर्घटना उसी के कारण हुई है. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह संयोग ही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.