Angnbadi protest
आंगनबाड़ी कर्मियों का मांग जायज : विधायक
छठवें दिन आंगनबाड़ी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर में बुधवार को छठवें दिन भी आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया.जिसकी अध्यक्षता सीमा देवी एवं संचालन सुमन बाला ने किया.धरने पर बैठी महिला कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि मांग जायज है.मेहनत के अनुसार पारिश्रमिक मिलना चाहिए.सरकार को गम्भीर होना चाहिए.केंद्र की सरकार ने जो आज नारियों को अधिकार दिया है.
उससे पहले बिहार सरकार ने आरक्षण दिया है.ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है.इन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए.यह मामला सरकार के संज्ञान में होना चाहिए.कोई भी कर्मी सरकार के हित में ही काम करती है.जिन्हें आज किसी भी श्रेणी में नहीं रखा है.आपकी मांगो को सरकार तक पहुँचाएँगे.
नारी शक्ति को सरकार मजबूत बनाये.आंगनबाड़ी कर्मचारी के लिए भी किसी ग्रुप का मानदंड होना चाहिए.पहले से ही अन्य ग्रुप में कार्यरत कर्मियों का वेतन तय है.उसी तरह इनके हित मे भी कुछ होना चाहिए.सरकार इन्हीं के बल पर आगे बढ़ रही है.अपने काम के अलावा टीकाकरण, जनगणना या अन्य कार्यो में भी सहयोग करती है.विभागीय मंत्री से भी बात की जाएगी. हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है.यह गंभीर मामला है.इनका काम कठिन भरा है.सरकार सकारात्मक नहीं है.जब सरकार इनकी गुणवत्ता को देखकर बहाली करती है तो निश्चित तौर पर विभाग में कुछ कमियां है.विभाग ही सरकार को बदनाम करने का काम करती है.मांगो को लेकर सकारात्मक पहल की जाएगी.इस मौके पर मीना देवी,अंजू देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.