Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Angnbadi protest

आंगनबाड़ी सेविकाओं की केंद्र सरकार ने की बहाली फिर भी नहीं सुन रही सरकार : डॉ अजीत

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के हड़ताल का वाम मोर्चा ने किया समर्थन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के तरफ से सातवें दिन हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीमा देवी एवं संचालन प्रखंड महासचिव रविकांत प्रसाद ने की. आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों को समर्थन देने के लिए पहुंचे डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने कहा आंगनबाड़ी सेविकाओं की बहाली केंद्र सरकार की तरफ से की गई थी.

सभा को संबोधित करते पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही

फिर भी सरकार सोयी हुई है. आज तक इनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं हुआ. आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा राज्य सरकार अपना काम लेती है. जिसमें काम के अनुसार इन्हें मानदेय नहीं मिलता है. इन्हें मिलना चाहिए. सरकार में रहते हुए सरकार के समक्ष आपकी बात को रखेंगे. हमेशा जनता के साथ रहेंगे. आपकी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे. महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा महंगाई काफी बढ़ गई है. आम जनों का जीना मुहाल हो गया है.

धरना पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका

आगामी चुनाव पर भी चर्चा करते हुए कहा की जो सरकार सिर्फ हिंदू मुसलमान करती है उसे हटाना होगा. आज सामान काम के बदले सामान वेतन मिलना चाहिए. महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम कर रही है.पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने जो मांग उठाया है वह सही है. सरकार के तरफ से चलाई जा रही आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यालय पूर्व बच्चों को शिक्षा दी जाती है.

सभा को संबोधित करते छात्र नेता बबलू राज

शहर के बच्चे महंगे शिक्षा प्राप्त करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में असहाय गरीबों के बच्चे इन्हीं केंद्रों में पढ़ते हैं. जिन्हें केंद्र के माध्यम से पोषण आहार भी दिया जाता है. कई कार्यो को देखते हुए उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा होना चाहिए. आज बिहार की महिला आगे बढ़ रही है.यदि महिला पूरी तरह से सशक्त होकर अगर अपनी ताकत मजबूत करे तो कोई सरकार बन सकती है और बिगड़ सकती है. वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा महिलाओं को उसके काम के अनुसार अधिकार मिलना चाहिए.

केंद्र की सरकार देश की बेटियों के लिए कुछ नहीं किया है.महिलाओं को इंसाफ मिलना चाहिए. इसके अलावा सेविका सुमन बाला, मंजू देवी, कपिल पासवान, आंगनबाड़ी संघ जिला अध्यक्ष लीलावती देवी ,पूनम चौबे, छात्र नेता बबलू राज ने सभा को संबोधित करते हुए पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हर हाल में अधिकार मिलना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button