आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ जताया विरोध
काम के बाद भी नहीं मिल रहा पारिश्रमिक
नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना परिसर में हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने जमकर नारेबाजी की.इसकी अध्यक्षता सीमा देवी एवं संचालन सुमनबाला ने किया.मुख्य अतिथि एटक के प्रखंड महासचिव रविकांत प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हमेशा ठगने का काम कर रही है.हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
संगठन की मज़बूती पर कहा कि आंदोलन को चरणबद्ध चलाने के लिए चट्टान की तरह संगठित रहने की जरूरत है.यही एकता बरकरार रही तो सरकार को भी झुकने पर मजबूर कर देंगे.हमारी लड़ाई संवैधानिक तरीके से है.सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है.फिर भी आज हमसे काम करवाने के बाद भी सरकार सही पारिश्रमिक नहीं देती है.यह हमारे साथ छलावा हो रहा है.देश से कुपोषण को दूर करने की बात कही जा रही है.वहीं सरकार हम सभी को खुद कुपोषित रखती है.जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.इस मौके पर शशि बाला देवी, मंजू देवी, गीता देवी, पूनम देवी, शकुंतला देवी, गीता रानी, सरस्वती देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.