नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी गांव में इन दिनों तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव से आई फ्लू जैसी आंख में होने वाली बीमारी का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. इस बीमारी की चपेट में स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, युवा ,महिला एवं अन्य लोग हो रहे हैं. आंखों के ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के अलावा क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी भीड़ लग रही है.
समुदाय के साथ रहने वाले लोगों में इस बीमारी का खतरा अधिक देखा जा रहा है. इसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. अगर किसी बच्चे में यह बीमारी है तो उस वर्ग कक्षा में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चों को एक साथ ही यह बीमारी अपने चपेट में ले रही हैं. शनिवार के दिन सीएचसी केंद्र पर राजपुर के पीहू इंटरनेशनल स्कूल के दर्जनभर से अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए थे.
जिसे विद्यालय के शिक्षक इलाज कराने के लिए पहुंचे हुए थे.इसी तरह के कई अन्य स्कूलों में भी बीमारी फैलने की स्थिति है. ऐसे संक्रमण वाले बच्चों को दवा के साथ कुछ दिन तक संक्रमण से दूर रहने का सलाह दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि एक दूसरे के संपर्क में आने से यह तेजी से फैलती है. अगर आप भींड़ में जाते हैं या सार्वजनिक वाहनों में सफर करते हैं तो आपको रोग के चपेट में आने की अधिक संभावना रहती है. इससे आपकी आंखों में लाली, खुजली, अत्यधिक आंसू आना एवं आंखों में जला महसूस होना जैसे लक्ष्मण महसूस हो सकते हैं.
इस बीमारी से बचाव के लिए अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोना चाहिए.सफर करने के दौरान नंगे हाथ अपने आंखों को न छुए. चेहरे को छूने से बचें काला चश्मा का उपयोग करें. इससे आपकी आंखों और संक्रमण के बीच सीधे संपर्क को कम किया जा सकता है.रोग से ग्रसित लोगों से दूरी बनाकर रखें. अधिक समस्या होने पर डॉक्टर के संपर्क में बने रहें. डॉक्टर के सलाह के अनुसार नियमित दवा का सेवन करें.