![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230425-WA0085-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
राजपुर :- अंचल कार्यालय परिसर में पहुंचे डीसीएलआर सुधीर कुमार एवं सीओ सोहन राम ने संयुक्त रूप से करमा गांव के रहने वाली महिला रीना देवी को आपदा मोदी योजना से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. विदित हो कि कुछ दिन पहले धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में नथुनी ठाकुर के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक चार वर्षीय मासूम लड़के की झुलस कर मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद सीओ सोहन राम के निर्देश पर जांच के बाद यह मामला सही पाया गया. जिसे आपदा विभाग को लिखित तौर पर भेजा गया था.जिस योजना से इन्हें चेक प्रदान किया गया. आपदा से बचाव के लिए सीओ सोहन राम ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपदा से बचने का हम सभी को भरपूर प्रयास करना चाहिए. इन दिनों तेज लू चलने से अधिक आगजनी की घटना होने की संभावना बनी रहती है.ऐसे में सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार हम सभी को नियमों का पालन करते हुए आपदा से बचने की जरूरत है. झोपड़ीनुमा घर या मिट्टी के घर में अधिकतर घरों में चूल्हे पर खाना बनाया जाता है. ऐसे लोगों को सुबह 8:00 बजे से पहले एवं शाम 5:00 बजे के बाद ही खाना बनाना चाहिए. खाना बनाने के बाद आग को जरूर बुझा दे. किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि पशु चारा के लिए रखे गए पुआल अथवा भूसे के ढेर के बगल में डीजल पंप सेट अथवा समरसेबल का होना जरूरी है. किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें.