Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

आग लगी में मृतक आश्रित को अधिकारियों ने दिया चार लाख रुपये का चेक

आग से बचने का किया अपील

नेशनल आवाज़
राजपुर :-  अंचल कार्यालय परिसर में पहुंचे डीसीएलआर सुधीर कुमार एवं सीओ सोहन राम ने संयुक्त रूप से करमा गांव के रहने वाली महिला रीना देवी को आपदा मोदी योजना से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. विदित हो कि कुछ दिन पहले धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में नथुनी ठाकुर के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक चार वर्षीय मासूम लड़के की झुलस कर मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद सीओ सोहन राम के निर्देश पर जांच के बाद यह मामला सही पाया गया. जिसे आपदा विभाग को लिखित तौर पर भेजा गया था.जिस योजना से इन्हें चेक प्रदान किया गया. आपदा से बचाव के लिए सीओ सोहन राम ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपदा से बचने का हम सभी को भरपूर प्रयास करना चाहिए. इन दिनों तेज लू चलने से अधिक आगजनी की घटना होने की संभावना बनी रहती है.ऐसे में सरकार के तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार हम सभी को नियमों का पालन करते हुए आपदा से बचने की जरूरत है. झोपड़ीनुमा घर या मिट्टी के घर में अधिकतर घरों में चूल्हे पर खाना बनाया जाता है. ऐसे लोगों को सुबह 8:00 बजे से पहले एवं शाम 5:00 बजे के बाद ही खाना बनाना चाहिए. खाना बनाने के बाद आग को जरूर बुझा दे. किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि पशु चारा के लिए रखे गए पुआल अथवा भूसे के ढेर के बगल में डीजल पंप सेट अथवा समरसेबल का होना जरूरी है. किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button