




नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में सरपंच संघ अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया.संचालन ओम प्रकाश सिंह ने की. धरने को संबोधित करते हुए संघ के सदस्यों ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत ग्राम कचहरी को पूर्ण रूप से अधिकार नहीं दिया गया है.

महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में प्रतिनिधि गण अपने आपको काफी असहज महसूस कर रहे हैं. अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 80% न्याय एवं विकासात्मक कार्य बाधित हो रहा है. कई छोटे मामलों में पुलिस भी हस्तक्षेप कर देती है. जिससे ग्राम कचहरी का अधिकार शून्य हो जाता है. किसी भी मामले में किसी को नोटिस करने के लिए अलग से कर्मी नहीं रहने पर समय पर नोटिस नहीं जाता है.
अधिकतर ग्राम कचहरी में न्यायमित्र एवं सचिव का पद रिक्त होने से कामकाज पूरी तरह से बाधित है. इसको लेकर कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखित सूचित किया गया.बावजूद इस पर कोई अमल नहीं की गई है.सभा के अंत में संघ के तरफ से 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया.
जिसमें संघ के तरफ से मांग किया गया कि ग्राम कचहरियो को पुलिस, चौकीदार एवं प्रहरी की स्थाई नियुक्ति, जनसंख्या के आधार पर वेतन, भत्ता, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का पूर्ण बीमा भू मापक अमीन ,कंप्यूटर ऑपरेटर, एमएलसी चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच उप सरपंच एवं पंच को मतदाता बनाने, 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय देने, ग्राम कचहरी को आधुनिक बनाने के लिए आर्थिक सहयोग करने सहित अन्य मांग सरकार से की गई.
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शंभू नाथ मिश्र,सरपंच संजय सिंह, कस्तूरी देवी, आरती कुमारी, चंदा देवी ,विश्वामित्र सिंह, कस्तूरी देवी, आरती कुमारी, चंदा देवी, योगेंद्र चौहान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.