नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत आशा कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से शुक्रवार के दिन टीकाकरण कार्य नहीं हुआ. स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्य के अनुरूप 26 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना था.
जिसके लिए एएनएम को सभी केंद्रों पर भेज दिया गया था. स्वयंसेवक दवा लेकर इन केंद्रों पर जाने ही वाले थे. तब तक अहले सुबह ही सभी आशा कर्मियों ने पहुंचकर सीएचसी केंद्र के मुख्य गेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गेट पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगी.आशा कर्मियों का कहना था कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक स्वास्थ्य योजनाओं को सही तरीके से संचालित नहीं होने देंगे.घंटों प्रयास के बाद भी यह मुख्य गेट से नहीं हटी. जिसके बाद दवा को पुनः सुरक्षित रखा गया. आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधा देवी के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से हड़ताल किया जा रहा है.
दसवें दिन टीकाकरण कार्य बाधित कर स्वास्थ्य विभाग को एक चुनौती दी गई है. इसके अलावा भी कई स्वास्थ्य योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित है. दंपति संपर्क पखवाड़ा के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है.आशा कर्मियों का कहना है कि सरकार ने जिन मांगों को पूरा करने के लिए वादा किया था. उस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया है. प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय एवं अन्य मांगों को जब तक सरकार पूरा नहीं करती है.तब तक यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
क्या बोले अधिकारी
आशा कर्मियों के विरोध प्रदर्शन से टीकाकरण के लिए दवा केंद्रों पर नहीं पहुंच सका है. पहले दिन 26 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना था. जिसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई है. अगले दिन उन्हें इस टीकाकरण को कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के साथ दवा पहुंचाई जाएगी. — डॉ अशोक कुमार, चिकित्सा प्रभारी राजपुर