Election 2024
पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव जीते






नेशनल आवाज़ :- लोकसभा चुनाव की मतों की गणना सुबह से ही जारी है.अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए हैं इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटो से हराया है.
मोदी यहां से लगातार तीसरी बार सांसद होंगे लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है और उझानों में भाजपा बहुमत से दूर है उसे इस बार बत्ती से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है 2019 में पार्टी को 303 सिम मिली थी हालांकि एनडीए की सरकार बनती दिख रही है जिसके रुझान में एनडीए को 298 एवं महागठबंधन 228 सीटों पर आगे है .

