आशा कर्मियों ने रात्रि में किया भूख हड़ताल
9 सूत्री मांगों के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल में ही गुजारी रात
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्यरत 240 आशा कर्मियों ने शुक्रवार के दिन टीकाकरण नहीं होने दिया. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से फरमान जारी किया गया था कि इसे अगले दिन सभी केंद्रों पर दवा पहुंचा कर वैकल्पिक व्यवस्था के साथ टीकाकरण की जाएगी.
जिसकी जानकारी मिलते ही सभी आशा कर्मी हड़ताल के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. शाम 6:00 बजे से सभी आशा कर्मी भूख हड़ताल कर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे देर रात 11:00 बजे तक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया. आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी को राज्य कर्मी का दर्जा दें, हमें प्रोत्साहन राशि के बदले ₹10000 तक मानदेय दिया जाए. इसके अलावा कई अन्य मांग है.
जिन मांगों को सरकार पूरा करें अन्यथा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा .हालांकि उनके हड़ताल पर चले जाने से कई स्वास्थ्य योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित है.देर रात विरोध प्रदर्शन के बाद सभी आशा कर्मी बिना खाना खाए ही अस्पताल परिसर के मेन गेट पर ही सोकर रात बिताई. शनिवार की अहले सुबह एक बार फिर अस्पताल परिसर सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा. स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए पूरी व्यवस्था करने के बाद भी इनके विरोध के आगे सफल नहीं हो सका.इस मौके पर आशा फैसिलिटेटर पुष्पा कुमारी, मंजू देवी,धनजीरा देवी, बलकेशरा देवी,पार्वती देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.