नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के सभी गांव में शुक्रवार की शाम ढलते ही माह ए- रमजान के अवसर पर चांद का दीदार होते ही अद्भुत खगोलीय नजारा दिखाई दिया. जिसे देख लोग आश्चर्य में पड़ गए. इस बात की चर्चा होते ही लोग घरों से बाहर निकलकर छतों पर चढ़कर लोग इस नजारे को देख अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे. जिसे लोगों ने फेसबुक, ट्यूटर पर साझा कर इस खगोलीय नजारे के बारे में लिखना शुरू कर दिया. पहली बार दिखे इस नजारे से लोगों में काफी कौतूहल बना रहा. किसी ने लिखा’ ए चांद तू किस मजहब का है, ईद भी तेरी करवाचौथ भी तेरी..’ चांद तारा का साथ बहुत ही खूबसूरत नजारा है. किसी ने लिखा यह जीवन की पहली घटना है. बुद्धिजीवियों ने लिखा आज मंगल ग्रह का सितारा बुलंद है और उसकी चमक शुक्र ग्रह से लगभग 9 गुना अधिक है.
सैकड़ों साल बाद चंद्रमा शुक्र और शनि हुए बेहद करीब
गांव के बड़े बुजुर्गों का मानना है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व भी इस तरह का नजारा हमने नहीं देखा है जो चंद्रमा के बेहद करीब शुक्र और शनि है.इस अनोखी खगोलीय घटना को देखने के लिए लोग छतों पर पहुंचकर देख रहे हैं. जिसे लोग नग्न आंखों से देख पा रहे हैं. हालांकि ज्योतिष शास्त्रों के द्वारा पहले से ही बताया गया था कि सूर्यास्त के बाद आकाश में पश्चिम दिशा की तरफ चंद्रमा शुक्र और शनि ग्रह तीनों एक साथ नजर आएंगे.
स्कूली बच्चों के लिए बना कौतूहल
इस नजारे को देखने के बाद पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में कौतूहल का विषय बना रहा. बड़े बुजुर्गों से जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह नजारा क्यों दिखाई देता है? इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाने के बाद लोग यह बता रहे हैं कि यह एक भौगोलिक प्रक्रिया है जो वर्षों बाद इस तरह की घटित होती है. जिसे भूगोल की किताब में पढ़ने के बाद जानकारी मिलेगी.