नेशनल आवाज़
राजपुर :-अल्लाह की प्यारी चीज को भेंट स्वरूप दी जाने वाली कुर्बानी का त्यौहार बकरीद पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.गुरुवार की सुबह क्षेत्र के खरगपुरा , संगराव ,मँगराव , सरेंजा , तियरा , राजपुर , खीरी , बन्नी , डेवढ़ीया , छतौना सहित अन्य जगहों पर सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच नमाज अदा कि गयी.ईदगाह के पास मौजूद गरीब और जरूरतमंद लोगो को दान भेंट किया गया.
सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं शांति की दुआ की कामना किया.डिजिटल युग में अधिकतर लोगों ने व्हाट्सएप, फेसबुक के सहारे एक दूसरे को बधाई दिया.सुबह से ही लोग बधाई देना शुरू कर दिए. छोटे बच्चों में काफी उत्साह था. छोटे बच्चों ने नमाज अदा करने के बाद आपस में ही गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया.क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ सोहन राम,बीडीओ इंदुबाला सिंह ने विभिन्न जगहों पर पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने का अपील किया. इससे पूर्व संध्याकालीन समय में भी धनसोई के बड़ी और छोटी मस्जिद में पहुंचे सीओ सोहन राम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर स्थिति का जायजा लिया. नमाज के वक्त भी क्षेत्र भ्रमण किया.अपर थानाध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में गठित पुलिस बल के जवानों ने समय-समय पर भ्रमण किया.