politics
उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा ने दिया तोहफा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई प्लस सुरक्षा को दी मंजूरी






नेशनल आवाज़ :- बिहार की राजनीति में एक बार फिर उछाल आ गया है. पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा पर बीजेपी मेहरबान हो गया है.जिसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन्हें वाई प्लस सुरक्षा का तोहफा दे दिया है.
वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में कुशवाहा के साथ तीन अलग-अलग शिफ्ट में सीआरपीएफ के 11 कमांडो मौजूद रहेंगे. जो सभी विशेष आधुनिक हथियारों से लैस होंगे. उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों लगातार बिहार की यात्रा पर हैं. इन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई थी. जिस पर केंद्रीय टीम ने सुरक्षा की समीक्षा की एवं उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंजूर किया गया है.
नीतीश कुमार से लंबी बगावत के बाद कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी रालोजद बनाई है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाए जाने के कई मायने लगाए जा रहे हैं. बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले लोगों का मानना है कि भाजपा उपेंद्र कुशवाहा के सहारे नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी कर रही है.
उपेंद्र चिराग एवं मुकेश के साथ नया समीकरण
लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान एवं मुकेश साहनी भाजपा के साथ होते हैं तो वह तीनों मिलाकर 27% वोट बैंक है.इनसे कुल 13 लोकसभा सीट प्रभावित होते हैं. उपेंद्र कुशवाहा की कोईरी कुर्मी जाति लगभग 11 फीसद है. चिराग पासवान हर चुनाव में 7 से 8% वोट लेकर आते हैं. इनके साथ दलित समाज का वोट बैंक सही है. मुकेश साहनी का वोट बैंक भी 6 से 7 फ़ीसदी है. अगर यह तीनों बीजेपी के साथ रहते हैं तो काफी हद तक नीतीश कुमार के जाने से हुए नुकसान की भरपाई भी करेंगे.

