एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
सम्मेलन में बक्सर से एक सौ छात्र लेंगे भाग
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के श्वेत नगर में एआईएसएफ जिला परिषद बक्सर की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता एआईएसएफ जिला सह-सचिव प्रिंस इदरीसी एवं संचालन पृथ्वीराज ने किया. सभी सदस्यों के मौजूदगी में सर्वसम्मति से राज्य पर्यवेक्षक एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज की मौजूदगी में विकास ठाकुर को राज्य परिषद का सदस्य एवं सोशल मीडिया इंचार्ज राहुल कुमार को चुना गया.बैठक में चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार के बेगूसराय में 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक होने जा रहा है.जिसकी तैयारी के लिए प्रचार प्रसार कर जिले के विद्यालय,महाविद्यालय,कोचिंग संस्थान,गाँव,शहर,के चौराहों पर नुक्कड़ नाटक ,नुक्कड़ सभा करेगा. साथ ही सदयस्ता अभियान भी चलाया जाएगा.इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बक्सर से एक सौ छात्र शामिल होंगे.
राज्य पर्यवेक्षक सह प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज ने कहा कि एआईएसएफ का 30 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार के बेगूसराय में हो रहा है. जिसमे प्रमुखता से नई शिक्षा नीति 2020, चार वर्षीय स्नातक कोर्स, शुल्क वृद्धि,शिक्षक नियमावली भर्ती 2023, महिला सुरक्षा,विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव,नियमित सत्र, शिक्षा के निजीकरण एवं सांप्रदायिक करण जैसे सवालों प्रमुखता से उठाया जाएगा. सम्मेलन के बाद लिए गए निर्णय को लागू करवाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा. वही सभी साथियों ने कहा कि हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन बहुत लंबे समय बाद (7वाँ सम्मेलन1942 बिहार पटना)के बाद बिहार में हो रहा है.
यह सम्मेलन भगत सिंह के जयन्ती (28 सितम्बर )के दिन से लेकर गांधीजयंती (2अक्टूबर) तक चलेगा.इस बैठक में संतोष, गोल्डेन, मेराज,हैप्पी, रेहान,अर्जुन ,सद्दाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.