नेशनल आवाज़
राजपुर :- सीएचसी केंद्र परिसर में रविवार को कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत एएनएम का प्रशिक्षण शुरू किया गया था. प्रशिक्षण के आरंभ होते ही सैकड़ों की तादाद में पहुंची आशा कर्मियों ने प्रशिक्षण के खिलाफ जमकर विरोध करने लगी. प्रशिक्षक के द्वारा अभी कुछ ही जानकारी दी गई थी.
तब तक लगातार विरोध प्रदर्शन से इसे बंद कर दिया गया. आंशिक प्रशिक्षण देने के बाद अगले दिन पुनः प्रशिक्षण देने की बात कही गई. विदित हो कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर घर-घर पहुंचकर लोगों का स्वास्थ जांच किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति में कुष्ठ जैसे रोग के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जाएगा.
आशा कर्मियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर चोरी-छिपे प्रशिक्षण कराकर स्वास्थ्य योजनाओं को पूरी तरह से संचालित करना चाहती हैं. जिसे हम हर हाल में पूरा होने नहीं देंगे. मेहनत के अनुसार हमारी मांग जायज है. ₹1000 प्रोत्साहन राशि से काम चलने वाला नहीं है. बढ़ती महंगाई एवं आर्थिक तंगहाली से उबरने के लिए ₹10000 मानदेय मिलना जरूरी है. इस मौके पर धनजीरा देवी, मंजू देवी, बलकेशरा देवी, पार्वती देवी, नीलम देवी, सीमा देवी, रामावती देवी के अलावा अन्य आशा कर्मी मौजूद रही.