Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Aasha protest

एएनएम का कुष्ठ रोगी प्रशिक्षण हुआ बाधित

आशा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नेशनल आवाज़

राजपुर :- सीएचसी केंद्र परिसर में रविवार को कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत एएनएम का प्रशिक्षण शुरू किया गया था. प्रशिक्षण के आरंभ होते ही सैकड़ों की तादाद में पहुंची आशा कर्मियों ने प्रशिक्षण के खिलाफ जमकर विरोध करने लगी. प्रशिक्षक के द्वारा अभी कुछ ही जानकारी दी गई थी.

 

तब तक लगातार विरोध प्रदर्शन से इसे बंद कर दिया गया. आंशिक प्रशिक्षण देने के बाद अगले दिन पुनः प्रशिक्षण देने की बात कही गई. विदित हो कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर घर-घर पहुंचकर लोगों का स्वास्थ जांच किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति में कुष्ठ जैसे रोग के लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जाएगा.

 

 

आशा कर्मियों ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर चोरी-छिपे प्रशिक्षण कराकर स्वास्थ्य योजनाओं को पूरी तरह से संचालित करना चाहती हैं. जिसे हम हर हाल में पूरा होने नहीं देंगे. मेहनत के अनुसार हमारी मांग जायज है. ₹1000 प्रोत्साहन राशि से काम चलने वाला नहीं है. बढ़ती महंगाई एवं आर्थिक तंगहाली से उबरने के लिए ₹10000 मानदेय मिलना जरूरी है. इस मौके पर धनजीरा देवी, मंजू देवी, बलकेशरा देवी, पार्वती देवी, नीलम देवी, सीमा देवी, रामावती देवी के अलावा अन्य आशा कर्मी मौजूद रही.

क्या बोले अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी आशा कर्मियों को सूचित कर दिया गया है. आंशिक प्रशिक्षण के बाद विरोध के कारण प्रशिक्षण तो बंद हो गया. अगले दिन अगर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होता है तो संबंधित आशा कर्मियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.—  डॉ अशोक कुमार, चिकित्सा प्रभारी, राजपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button