

नेशनल आवाज़
बक्सर :- संयुक्त श्रम भवन परिसर में शनिवार को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.इन्होंने उपस्थित सभी युवकों से अपील किया कि वे सरकारी नौकरी या बेहतर रोजगार के इच्छुक हो फिर भी मेला में आई हुई कंपनियों के माध्यम से रोजगार प्रारंभ कर अन्य विकल्पों को तलाश कर सकते हैं.
इस मेला में कुल 24 निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. कुल रिक्तियां 1000 दर्शाई गयी. इसके अलावा व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु चार स्टॉल लगाए गए थे. जिनमें जीविका, डीआरसीसी, आरएसईटीआई RSETI, प्रमुख थे.
मेले में विभिन्न गांवों से लगभग 1143 युवक-युवतियो ने उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त किया.शाम तक कुल 881 बायोडाटा प्राप्त हुए हैं. जिसमें स्थल पर 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अतिरिक्त कुल 151 युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, जिला नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.