politics
एनडीए ने नई सरकार बनाने का पेश किया दावा
नेशनल आवाज़ :- राज्य में पिछले कई दिनों से चल रही राजनीतिक हलचल के बाद आखिर कर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह 11:00 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद भाजपा की ओर से विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी एवं उप नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
कार्यकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:00 बजे 8 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. राज भवन से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ने कहा काम नहीं करने दिया जा रहा था.हमने इस्तीफा दे दिया है. सरकार को समाप्त करने के लिए कह दिया है. सब कुछ ठीक नहीं था. सम्राट चौधरी ने कहा की लालू के आतंक को समाप्त करने के लिए बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. यह मेरे लिए भावुक क्षण है.