नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के चौसा एवं राजपुर थाना परिसर में शनिवार को पहुंचे पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने औचक निरीक्षण किया. थाने के सभी पुलिस कर्मियों के वर्दी की टर्न आऊट, सिपाहियों के बैरक, थाना भवन, थाना हाजत, थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया.इस दौरान थाने में कुछ अच्छे और कुछ बुरे कार्य भी दिखे.
अच्छे कार्य के लिए सभी पुलिस कर्मियों को शाबाशी दिए तथा बुरे कार्य को तुरंत दुरुस्त करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गयी. साथ ही विभिन्न कांडो की समीक्षा भी की गयी.थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारियो एवं उपस्थित पुलिस निरीक्षक को कांडो के उदभेदन, निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया की योजनाबद्ध तरीके से अपराधियों के गिरफ्तारी एवं शराब माफिया पर नकेल कसने हेतु छापामारी करते रहना है.थाने में अवस्थित महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.