भारतीय सेना विश्व की सबसे मजबूत सेना में एक : डॉ मनोज पांडेय






नेशनल आवाज़/बक्सर :- भारतीय सेना के जवानों ने पहलगांव हत्या का बदला लेने के लिए जो जज्बा और उत्साह के साथ भारतीय सेना ने एक-एक करके पाकिस्तान में बसे आतंकवादियों को ढूंढ -ढूंढ कर मारने का साहस और पराक्रम जो प्रदर्शित किया है. उसकी वीरता पर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर आपात बैठक कर वीर जवानों को बधाई एवं सेल्यूट देते हुए डॉ मनोज पांडे ने कहा कि हमारी सेना विश्व के सबसे बड़े मजबूत सेना में एक है.
जिनकी छाया से आतंक का काल भी दूर-दूर तक नजर नहीं आता हैं.डॉ पांडेय ने स्पष्ट कहा कि हमारे नेता ईमानदार एवं निर्भीक देश की धड़कन राहुल गांधी जी के जिस तरह से सपोर्ट सरकार को किया. उसका हम सभी कोटि-कोटि धन्यवाद एवं अभिनंदन करते हैं. उनके बनाए गए एजेंडे पर भारत सरकार जो कार्य कर रही है उसको हम साधुवाद देते हैं.
प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि सेना के जवानों द्वारा कुशल एवं समझदारी के साथ आतंकवादियों को करारा जवाब देने के लिए जिस तरह की रणनीति तैयार की है. उसके लिए हम सभी अपने सेना पर गर्व महसूस कर रहे हैं .भारतीय सेना पर खुशी इजहार करने वालों में महिमा शंकर उपाध्याय,संजय कुमार पांडेय,जयराम राम, वीरेंद्र राम, सत्यनारायण राम.
कुंभकरण गोंड,महेंद्र राम ,लालबाबू राम, दीनानाथ दास ,सत्यनारायण पासवान ,अमर गोड, भोला ओझा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, रोहित उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, अभय मिश्रा, निर्मला देवी , कुमकुम देवी, रूनी देवी , पुष्पा वर्मा, अजय यादव, बबन तुरहा, गुड्डू तुरहा ,बबलू तुरहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.