करोड़ो रूपये की अष्टधातु की मूर्तियां हुई चोरी
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम जांच में जुटी पुलिस






नेशनल आवाज़
बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से अज्ञात चोरों ने बीती रात अष्टधातु की चार प्रतिमाएं चुरा ली हैं. चोरी गई प्रतिमाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है. चोरी की इस घटना का पता जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को चला आक्रोषित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. उनका कहना है कि पहले भी यहां चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस के प्रयास से कोइलवर से प्रतिमाएं बरामद कर ली गयी थी. घटना के बाद यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. लेकिन तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा सुरक्षा हटा लेने से पुनः इस प्रकार की घटना हो गयी है.रविवार की अहले सुबह जब श्रद्धालु मन्दिर में पूजा करने गए तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए, वहां से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और वीर हनुमान की अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी. देखते देखते यह बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए. बाद में कुछ आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द प्रतिमाएं ढूंढ कर लाए. उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. साथ ही लोगों को समझाने-बुझाने और सड़क जाम खत्म कराने का भी प्रयास किया जा रहा है.

