कर्पूरी जयंती के लिए रालोजद ने की बैठक पार्टी की मजबूती पर की चर्चा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार स्थित राजेंद्र सिंह के कटरा में राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह ने की. जिसमें आगामी 23 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को सफल बनाने पर निर्णय लिया गया.
इसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इस जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे. जिसमें सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के अलावा सभी जिलों से सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का विस्तार भी किया गया है .पार्टी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाएगी.जिसमें आने वाले चुनाव में अपना दम खम दिखायेंगे. इस बैठक में अरविंद कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, श्रीराम मौर्य, विनय कुमार, राजेश कुमार, अमित कुशवाहा, जयप्रकाश, विंध्याचल सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.