कर्मनाशा पुल से बिहार उत्तर प्रदेश से भारी गाड़ियों का परिचालन हुआ शुरू
नेशनल आवाज़/चौसा :- चौसा यादव मोड़-गाजीपुर अंतर्राज्यीय मार्ग पर स्थित कर्मनाशा पुल के मरम्मती का कार्य को लेकर बिगत एक साल से भारी वाहनों के परिचालन पर गाजीपुर प्रशासन के द्वारा नो-इंट्री को रविवार को हटा दिया गया. यूपी शासन के निर्देश पर कर्मनाशा पुल के पास लगा हाईट गेज को हटा दिया गया. हाईट गेज हटने के साथ ही चौसा बार्डर कर्मनाशा पुल पर भारी वाहनों का परिचालन प्रारंभ हो गया. बतादें कि पिछले एक साल से यादव मोड से यूपी में भारी वाहनों के लिए नोइंट्री लगा दिये जाने से अब चौसा- मोहनियां मार्ग के रामपुर देवल पुल के रास्ते भारी वाहनें उत्तर प्रदेश को जा रही थी. बताया जा रहा है कि यादव मोड चौसा कर्मनाशा पुल से भारी वाहनों के यूपी में नोइंट्री हटा दिये जाने के चलते खासकर बालू लदे ट्रकों के चालकों को अब लंबी दुरी तय कर यूपी में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा.